तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आतंकवादी यासीन मलिक की 11 साल की बेटी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह भाषण देती हुई नजर आ रही है। सिर्फ 11 साल की मासूम उम्र में यासीन की बेटी रज़िया सुल्तान जिस तरह जहर उगल रही है, साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान ने उसके भीतर कितनी नफरत भर दी है। अब पाकिस्तान उसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए कर रहा है। रज़िया ने भारत से अपने पिता से मिलने की अनुमति देने की अपील की है।
रज़िया सुल्तान ने पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (मुजफ्फराबाद) की संसद को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं सिर्फ दो साल की थी जब मैं अपने पिता से मिली थी। अब मैं 11 साल की हो गई हूं। मुझे अपने पिता की बहुत याद आती है।’
रज़िया ने अपने भाषण में भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे पिता को कोई नुकसान पहुंचता है तो मैं पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराऊंगी।’
अगर मेरे पिता को फांसी हुई तो…
रज़िया ने कहा कि उनके पिता को ‘फर्जी मामले’ में गलत सजा सुनाई गई है और उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वह रिहा हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यासीन मलिक ने जिंदगी भर कश्मीर के लिए काम किया है। अगर उन्हें फांसी दी गई तो यह ‘भारत पर काला धब्बा’ होगा। अपने भाषण में रज़िया ने खुद को ‘कश्मीर की बेटी’ बताया। यासीन मलिक अलगाववादी गतिविधियों और टेरर फंडिंग में शामिल रहा है। एनआईए ने यासिन मलिक के लिए मौत की सजा की मांग की है।
तिहाड़ में उम्रकैद की सजा काट रहा है यासीन मलिक
साल 2019 में गिरफ्तार किए जाने के बाद पिछले साल 24 मई को एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को टेरर फंडिंग केस में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 1990-91 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार से लेकर, चार एयरफोर्स के जवानों की हत्या और घाटी में आतंकवाद की जड़ों को सींचने तक यासीन मलिक कई संगीन गुनाहों में शामिल रहा है। फिलहाल यासीन मलिक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और उम्रकैद की सजा काट रहा है।
Compiled: up18 News