ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी की सेहत में अब काफ़ी सुधार है और उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. अमेरिकी मीडिया में आई रिपोर्टों के अनुसार वेंटिलेटर से हटाए जाने के बाद रुश्दी अब बात भी कर पा रहे हैं.
बुकर पुरस्कार विजेता रहे रुश्दी पर उस समय एक 24 वर्षीय शख्स ने चाकू से हमला किया था जब वो अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे थे. हमलावर ने उनके ऊपर 15 से 20 बार चाकू से हमला किया.
रुश्दी को अपनी लिखी किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज़’ के लिए बीते कई दशकों से जान से मारने की धमकियों का सामना करना पड़ रहा था.
भारतीय मूल के रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वाइली ने सलमान को वेंटिलेटर से हटाए जाने की ख़बरों की पुष्टि की है. इससे पहले वाइली ने शनिवार को बताया था कि हमले की वजह से रुश्दी के लिवर को काफ़ी नुकसान पहुँचा है और बांह की नसें भी कट गई हैं.
हमलावर की पहचान न्यू जर्सी के रहने वाले हादी मतर के तौर पर हुई है. हमलावर पर हत्या की कोशिश और हमले का आरोप दर्ज किया गया है. हमलावर हादी मतर को रिमांड पर भेज दिया गया है.
-एजेंसी