WPL 2024 का फाइनल 17 मार्च को, लेकिन प्लेऑफ में तीसरी टीम डिसाइड नहीं

SPORTS

आरसीबी, गुजरात और यूपी में से कौन मारेगा बाजी?

बीते सोमवार को यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला गया था। जो गुजरात ने 8 रन से जीत लिया। इस मैच का पॉइंट्स टेबल पर तो खासा फरक नहीं पड़ा। लेकिन प्लेऑफ की रेस पर जरूर असर पड़ा है। अब तक कोई भी टीम ऑफिशियली तरीके से टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। लेकिन तीसरे टीम के रूप में क्वालिफाई करने के सबसे ज्यादा चांस आरसीबी के हैं।

आज यानी 12 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा। अगर आरसीबी यह मैच जीत जाती है। तो वह सीधा प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं अगर बैंगलोप यह मैच हार जाती है। तो मामला आकर नेट रन रेट पर फंसेगा। अभी नेट रन रेट सबसे ज्यादा आरसीबी की ही है लेकिन गुजरात जायंट्स के पास एक मैच अभी बाकी है।

दूसरी ओर आरसीबी बुरी तरह हार जाती है और गुजरात भी अपना मुकाबला हार जाती है (गुजरात की नेट रन रेट काफी खराब है)। तो यूपी क्वालिफाई कर सकती है। बता दें कि 15 मार्च को एलिमिनेटर तो 17 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

-एजेंसी