वर्ल्ड वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप: मीराभाई चानू ने जीता सिल्वर मेडल

SPORTS

मीराबाई चानू ने स्नैच में 87 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 113 किलोग्राम वज़न उठाया है.

चीन की जियांग हुईहुआ ने चानू से 6 किलो अधिक भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता.

मीराबाई चानू ने अपने तीसरे प्रयास में स्नैच में 87 किलोग्राम वज़न उठाया. वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीराबाई चानू का ये दूसरा पदक है.

साल 2017 की प्रतियोगिता में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. इसी साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी चानू स्वर्ण पदक विजेता रही थीं.

चानू का सर्वश्रेष्ठ 207 किलोग्राम (88 किलो+119 किलो) भार रहा है.

ये वर्ल्ड वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप 2024 के पेरिस ओलंपिक में क्वॉलिफ़ाई करने के लिए पहली स्पर्धा है. पेरिस ओलंपिक में वेटलिफ़्टिंग से जुड़ी स्पर्धाओं की संख्या घटाकर 10 कर दी गई है.

Compiled: up18 News