वनडे विश्व कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के मुकाबले में विराट कोहली पूरी तरह से फेल रहे। उन्होंने इस मैच में नौ गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता तक नहीं खोल सके। डेविड विली ने उन्हें बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। यह पहला मौका था, जब वनडे विश्व कप के किसी मैच में विराट कोहली शून्य के स्कोर पर आउट हुए लेकिन इस मैच में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
भारत के लिए खेलने हुए विराट 34वीं बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए। वह सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की। सचिन भी 34 बार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे। हालांकि, कुछ गेंदबाज सचिन और कोहली से ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं, लेकिन बल्लेबाजों में यह अनचाहा रिकॉर्ड इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के नाम है। इस सूची में सिर्फ नंबर एक से लेकर सात तक के बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। आठवें, नौवें, दसवें और 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी इस सूची का हिस्सा नहीं हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले एक से सात नंबर के बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग तीसरे नंबर पर हैं। सहवाग 34 बार और रोहित शर्मा 30 बार खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं। सौरव गांगुली भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 29 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
कोहली ने 2011 से अब तक विश्व कप में 32 मैच खेले हैं और इतनी ही पारियों में 53.23 के औसत से 1384 रन बनाए हैं। विराट के नाम विश्व कप में तीन शतक और नौ अर्धशतक हैं। वहीं, वनडे क्रिकेट में वह 48 शतक लगा चुके हैं। वह इसी विश्व कप में एक और शतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली पांच नवंबर को अपने जन्मदिन पर 50वां वनडे शतक लगाएंगे। अगर कोहली को ऐसा करना है तो दो नवंबर को भी उन्हें शतकीय पारी खेलनी होगी। इसके बाद पांच नवंबर को भी शतक लगाना होगा।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.