आगरा: विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है। यह यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (यूआईसीसी) के नेतृत्व में एक वैश्विक एकजुट पहल है। कैंसर वैश्विक स्तर पर मौत का दूसरा प्रमुख कारण है। यह किसी भी उम्र में हो सकता है और अगर सही समय पर इसका पता नहीं लगाया गया और इसका इलाज नहीं किया गया तो यह मौत के खतरे को बढ़ा सकता है। विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता और शिक्षा बढ़ाकर और दुनिया भर की सरकारों और व्यक्तियों पर इस बीमारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हर साल लाखों मौतों को रोकना है। आगरा के जिला अस्पताल में भी विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया गया, साथ ही कैंसर की ओपीडी भी संचालित की गई। कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र कुमार ने कैंसर रोग से पीड़ित रोगियों को उचित परामर्श भी दिया।
‘क्लोज द केयर गैप’ थीम
इस साल विश्व कैंसर दिवस 2022 की थीम ‘क्लोज द केयर गैप’ है। इसी टीम के आधार पर पूरे विश्व में विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है। इसको मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व कैंसर दिवस के बाद भी सुधार को प्रेरित करना और इसके लिए कार्रवाई करना है। जब हम एक साथ इस बीमारी को हराने के लिए साथ आएंगे तो कैंसर रहित एक स्वस्थ, उज्जवल दुनिया बना सकते हैं।
विश्व कैंसर दिवस का इतिहास
विश्व कैंसर दिवस की शुरुआत 2000 में पेरिस में आयोजित कैंसर के खिलाफ पहले विश्व शिखर सम्मेलन में हुई थी। 2008 में लिखे गए विश्व कैंसर घोषणा के लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) द्वारा इस दिवस की स्थापना की गई थी। विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर से होने वाली बीमारी और मृत्यु को कम करना है।
खानपान से बढ़ रहा है कैंसर रोग
जिला अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र कुमार का कहना है कि लोगों की लगातार बदल रहे खान-पान की शैली के चलते ही कैंसर रोग बढ़ रहा है। कैंसर रोग भी कई तरह का होता है जिसका अगर समय पर इलाज हो जाए तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, नहीं तो कैंसर रोगी को बचाने के लिए जिससे मैं कैंसर हुआ है शरीर के उस हिस्से को काट कर अलग किया जाता है।
कैंसर रोगियों की चल रही है ओपीडी
जिला अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र का कहना है कि आगरा के जिला अस्पताल में भी अब कैंसर की ओपीडी शुरू हो गई है। कैंसर रोगियों को कीमो के साथ-साथ अन्य तरह के कैंसर रोगियों के उपचार दिए जा रहे हैं।
-up18 News