प्रतीक यादव के ‘तलाक’ वाले पोस्ट पर महिला आयोग की अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- “यह उनका पारिवारिक निजी मामला”

Regional

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन बबीता सिंह चौहान ने वाइस चेयरपर्सन अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव के बीच तलाक की चर्चाओं पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह अपर्णा यादव का निजी पारिवारिक मामला है और इस संबंध में अपर्णा यादव ने महिला आयोग से कोई संपर्क नहीं किया है।

बबीता सिंह चौहान ने कहा, “मुझे लगता है कि यह उनका पारिवारिक मामला है। महिला आयोग की वह खुद एक हिस्सा हैं, इसलिए वह यहां फैसले लेती हैं। मुझे लगता है कि वह अपने मामले खुद संभाल सकती हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि यदि आगे कोई बात सामने आती है तो उस पर चर्चा की जाएगी, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं है कि अपर्णा यादव ने आयोग से कोई मदद मांगी हो।

सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बढ़ी चर्चा

यह बयान उस समय सामने आया है जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव से तलाक लेने के इरादे की घोषणा की। पोस्ट में प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रतीक यादव ने आरोप लगाया कि अपर्णा यादव ने उनके पारिवारिक संबंधों को खराब किया और रिश्तों से ज्यादा शोहरत को प्राथमिकता दी। उन्होंने यह भी दावा किया कि अपर्णा यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते तोड़ दिए और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया।

अपर्णा यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

इस पूरे मामले पर अब तक अपर्णा यादव या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, महिला आयोग अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि आयोग को अभी तक अपर्णा यादव की ओर से कोई शिकायत या संपर्क नहीं किया गया है।

फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पोस्ट के बाद राजनीतिक और सार्वजनिक चर्चा का विषय बना हुआ है।