महिला एशिया कप: भारत ने थाइलैंड को महज 6 ओवरों में हरा दर्ज की जीत

SPORTS

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए महिला टी20 एशिया कप में थाइलैंड को 15.1 ओवरों में 37 रन पर ढेर कर दिया। थाइलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। उसकी तरफ से केवल एक बल्लेबाज नानपट कोंचानरियोनकाइ (12) ही दोहरे अंक में पहुंची। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाद और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट मेघना सिंह को मिला।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भातरीय टीम ने एक विकेट खोकर 6 ओवरों में 40 रन बनाते हुए जीत हासिल की। उसके लिए ओपनर एस. मेघना ने 18 गेंदों में 3 चौके की मदद से नाबाद 20 रन ठोके। वहीं, इकलौता विकेट शेफाली वर्मा के रूप में गिरा। वह 6 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरी ओर, पूजा वस्त्रकार ने 12 गेंदों में 2 चौके की मदद से 12 रन बनाए।

उल्लेखनीय है कि आज के मैच में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत की जगह स्मृति मंधाना कर रही थीं, जिनका 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच भी था। टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अपने कप्तान को जश्न का एक शानदार मौका दिया है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.