आगरा: वैचारिक जागरण मिशन की मासिक बैठक में महिलाओं ने सीखा बचत करने का तरीका

विविध

आगरा। ‘कुछ ऐसा उपाय बताएं कि हमारी बचत हमारे घर में पता न चले, साथ ही वक्त पड़ने पर तुरंत ही हमारी बचत का पैसा प्राप्त हो’, कुछ इसी तरह के सवाल किए महिलाओं ने बैंक अधिकारी कृष्ण गोपाल अग्रवाल से। अवसर था वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की मासिक स्मार्ट क्लास का जिसमें सभी महिलाओं ने बचत के समय आने वाली परेशानियों का हल जानना चाहा‌। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने दुपट्टा पहना कर अपने इस प्रश्न के साथ किया कि महिलाओं को कोई ऐसी स्कीम बताई जाए जो की सिर्फ उनकी बचत उनकी जानकारी में ही रहे।

इस आग्रह पर बैंक अधिकारी ने महिलाओं को छोटे-छोटे बचत के गुण बताए कि किस प्रकार अपनी बचत को बैंक, पोस्ट ऑफिस, म्यूचल फंड, इत्यादि में छोटी-छोटी सेविंग और पूरे ब्याज की प्राप्ति के साथ बढ़ोतरी कर सकती हैं।

इस अवसर पर ट्रस्ट की महासचिव दीपिका अग्रवाल, अनीता अग्रवाल कोरल अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, प्रिया राय, सरिता अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रितु अग्रवाल, निशा जैन, रजनी अग्रवाल, मनोरमा अग्रवाल आदि उपस्थित रही।