लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने आत्मदाह के प्रयास करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सोमवार की सुबह सामने आया है। जहां गाजियाबाद जिले से आई महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। महिला को पेट्रोल छिड़कता देख मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे रोक लिया। इसके बाद मामले की सूचना हजरतगंज पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची हजरतगंज पुलिस महिला को लेकर थाने गई है। यहां उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद जनपद की लोनी निवासी ममता सोमवार को बोतल में पेट्रोल लेकर विधानसभा के पास पहुंची थी। यहां उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का। इसी बीच सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि महिला ने पुश्तैनी जमीन से जुड़े किसी विवाद की बात कही है। राजस्व से जुड़ा मामला है। हालांकि, उसे कोतवाली लाया गया है जहां पर पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता ने महिला की जान बचा ली है वह खुद को आग नहीं लगा पाई थी।
गाजियाबाद के अधिकारियों से संपर्क करने की तैयारी
सोमवार को विधानसभा के सामने महिला के आत्महत्या के प्रयास करने के मामले में लखनऊ पुलिस अब गाजियाबाद प्रशासन से संपर्क कर जानकारी जुटा रही है। वहीं, महिला को जब पुलिस थाने ले जाने लगी तो उसके आंसू छलक उठे। महिला ने कहा कि मेरे साथ गलत हो रहा है। मैं न्याय की आस में यहां आई हूं। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मेरे पास आत्महत्या के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा। महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझा बुझाकर उसे शांत कराया है। एडीसीपी ने कहा कि महिला से पूछताछ कर अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
साभार सहित