रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि 2000 रुपए के नोट की वापसी का भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई नकारात्मक असर नहीं होगा.
उन्होंने कहा-”एक बात जो मैं साफ़ तौर पर बताना चाहता हूं, वो ये कि जो दो हज़ार के नोट हम अभी वापस ले रहे हैं उसका हमारी अर्थव्यवस्था पर कोई नकारात्मक असर नहीं होगा. बाकी इसका कितना सकारात्मक असर होता है, ये आगे जाकर पता चलेगा.”
बीजेपी ने बताया था भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक
बीते 19 मई को आरबीआई ने दो हज़ार रुपए के नोट वापस लेने की घोषणा की थी.
आरबीआई का कहना था कि दो हज़ार रुपये के नोट धीरे-धीरे चलन से बाहर हो रहे थे. 31 मार्च 2018 तक बाज़ार में 6.73 लाख करोड़ रुपये के दो हज़ार रुपये के नोट थे जो कुल नोटों का 37.3 प्रतिशत थे जबकि 31 मार्च 2023 तक बाज़ार में कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये के दो हज़ार रुपये के नोट थे जो कुल नोटों का 10.8 प्रतिशत ही हैं.
आरबीआई के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए तब बीजेपी नेताओं ने इसे भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया था.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.