तेज प्रताप के नए प्रेम सबंध पर बोलीं पत्नी ऐश्वर्या, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की…तब लालू-राबड़ी का सामाजिक न्याय कहां था?

Regional

तेज प्रताप यादव के कथित प्रेम संबंधों और अनुष्का यादव के साथ उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद, उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला है। ऐश्वर्या ने कहा, “सब कुछ सबके सामने जाहिर है। मैं पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को अनुष्का के साथ तेज प्रताप के रिश्ते की बात पता थी, तो मेरी शादी क्यों कराई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? मुझे मारा-पीटा गया, तब लालू-राबड़ी का सामाजिक न्याय कहां था?”

ऐश्वर्या ने यह भी आरोप लगाया कि तेज प्रताप के पार्टी से निष्कासन का फैसला महज एक “ड्रामा” है, क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। उन्होंने कहा, “ये लोग सब एक साथ हैं, कोई अलग नहीं हुआ। यह सिर्फ दिखावे की कार्रवाई है।” ऐश्वर्या के इस बयान ने लालू परिवार की आंतरिक कलह को और उजागर कर दिया है, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है।

तेज प्रताप ने दावा किया था कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ था और तस्वीरें एडिट की गई थीं, लेकिन उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें 6 साल के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और परिवार से निष्कासित कर दिया। लालू ने कहा कि तेज प्रताप का व्यवहार सामाजिक न्याय और पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ है। हालांकि, ऐश्वर्या और विपक्षी नेताओं ने इस कार्रवाई को दिखावा करार दिया है।

-साभार सहित