मूवी ‘डार्लिंग्स’ को लेकर ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #BoycottAliaBhatt

Entertainment

कई लोगों ने हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ एंबर हर्ड का भी जिक्र किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘USA में मर्द के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस के मामले में लोगों ने जॉनी डेप का सपोर्ट किया था, लेकिन इंडिया में आलिया भट्ट इसे प्रमोट कर रही हैं और इस पर मजाक बना रही हैं। #BanDarlings’

बॉलीवुड पर फूटा गुस्सा

कई लोगों का ऐसी फिल्में बनाने के लिए बॉलीवुड पर भी गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड डोमेस्टिक वायलेंस को प्रमोट कर रहा है और परिवार के ब्रेकडाउन को प्रमोट कर रहा है। ऐसी ब्रेनलेस मूवी को रोंके।

जेंडर नहीं, सभी विक्टिम पर करें भरोसा 

एक यूजर ने एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें एक तरफ डार्लिंग्स का पोस्टर है तो दूसरी तरफ उन महिलाओं का जिक्र किया है, जिन्होंने वुमेन कार्ड खेलकर निर्दोष मर्दों को गलत ठहराया था।

आमिर-अक्षय भी निशाने पर

बता दें कि आलिया भट्ट और उनकी मूवी को बैन करने की मांग करने से पहले सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’ और ‘बायकॉट रक्षा बंधन’ भी ट्रेंड हो रहा था। आमिर को उनके देश विरोधी बयानों की वजह से ट्रोल किया जा रहा है और अक्षय हिंदुत्व पर तीखी टिप्पणी कर निशाने पर आ गए हैं। इनकी फिल्में 11 अगस्त को थियेटर्स पर रिलीज हो रही हैं।

-एजेंसी