बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के साथ-साथ अपकमिंग मूवी ‘डार्लिंग्स’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म 5 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस मूवी से आलिया प्रोड्यूसर भी बनने जा रही हैं, लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट करने की मांग उठ रही है। ट्विटर पर #BoycottAliaBhatt ट्रेंड हो रहा है।
पहले आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ को भी बहिष्कार करने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब आलिया भी इस ‘हिट लिस्ट’ में शामिल हो गई हैं।
पहले जान लीजिए ‘डार्लिंग्स’ मूवी के बारे में
आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म में शेफाली शाह, विजय वर्मा और रौशन मैथ्यू जैसे कलाकार भी हैं। इसे जसमीत के रीन ने डायरेक्ट किया है और गौरी खान, आलिया भट्ट व गौरव वर्मा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। म्यूजिक विशाल भारद्वाज का है। लिरिक्स गुलजार ने लिखे हैं। इसे परवेज शेख और जसमीत के रीन ने मिलकर लिखा है। नेटफ्लिक्स और शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा इसे प्रस्तुत किया जा रहा है। इसका ट्रेलर 25 जुलाई को ही आ गया था।
ट्रेलर में क्या दिखाया गया है?
ट्रेलर में दिखाया गया है कि विजय वर्मा हमजा शेख के किरदार में हैं, वो ये कहते नजर आते हैं कि वो बदरुनिसा शेख (आलिया भट्ट) के शौहर हैं। वो अपनी बीवी से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन वो उसे छोड़कर जा रहे हैं। इसके बाद आलिया एक अलग अवतार में नजर आती हैं, जो अपने पति को रिझाने के लिए तमाम तरह की कोशिशें करती हैं। जब उसे पता चलता है कि हमजा घर नहीं आए तो वो अपनी मां के साथ जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराती हैं। इसके बाद शुरू होती है असली कहानी।
क्या है फिल्म का प्लॉट?
ट्रेलर में सस्पेंस खूब देखने को मिलता है। साफ पता चलता है कि हमजा (विजय) मिसिंग नहीं है, बल्कि उसकी बीवी और मां ने ही उसे सबक सिखाने के लिए कैद किया है। उन्होंने ऐसा क्यों किया है? यही कहानी आपको फिल्म में देखने को मिलेगी। वैसे सब अंदाजा लगा सकते हैं कि इसके पीछे एक बड़ी वजह होगी, तभी दो महिलाएं मिलाकर एक मर्द को सबक सिखा रही हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि पहले हमजा अपनी बीवी पर अत्याचार करता है। इसके बाद ही वो ‘चंडी’ का रूप धारण करती है। अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर लोगों को दिक्कत क्या है, जो इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं!
बायकॉट आलिया भट्ट की ये है वजह!
तो आपको बता दें कि लोगों को इस बात पर आपत्ति है कि फिल्म में मर्द पर हो रहे अत्याचार (डोमेस्टिक वायलेंस) को सेलिब्रेट किया गया है। उस पर कॉमेडी की जा रही है। उसे फनी तरीके से दिखाया जा रहा है।
उनका कहना है कि आरोपी… आरोपी होता है, उसका कोई जेंडर नहीं होता। अगर यही अत्याचार किसी महिला पर करते हुए दिखाते तो हंगामा मच जाता, फिर पुरुषों के साथ ऐसी ज्यादती क्यों? लोगों का ये भी कहना है कि जरूरी नहीं है कि हर मर्द गलत होता है या महिलाओं को परेशान करने वाला होता है। रियल लाइफ में भी कई ऐसी महिलाएं चर्चा में रही हैं, जिन्होंने मारपीट का झूठा इल्जाम लगाकर और वुमेन कार्ड प्ले कर मर्दों की जिंदगी खराब की है। ऐसे ही कई ट्वीट वायरल हो रहे हैं और बायकॉट आलिया भट्ट ट्रेंड हो रहा है। आइये देखते हैं ये ट्वीट।
एक यूजर ने ‘डार्लिंग्स’ के ट्रेलर से एक क्लिप शेयर करते हुए सवाल पूछा है कि पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा को सामान्य और इससे भी बदतर मजाक क्यों बनाया जाता है। भारत में 3.4 करोड़ पुरुष घरेलू हिंसा का सामना करते हैं। यह स्वीकार नहीं है।
मजाक नहीं है ये सब
एक ने आलिया भट्ट की मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए कहा, ‘मर्दों के खिलाफ वॉयलेंस करना मजाक नहीं है। मैं इसके खिलाफ हूं।’
जॉनी डेप का जिक्र
कई लोगों ने हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ एंबर हर्ड का भी जिक्र किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘USA में मर्द के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस के मामले में लोगों ने जॉनी डेप का सपोर्ट किया था, लेकिन इंडिया में आलिया भट्ट इसे प्रमोट कर रही हैं और इस पर मजाक बना रही हैं। #BanDarlings’
बॉलीवुड पर फूटा गुस्सा
कई लोगों का ऐसी फिल्में बनाने के लिए बॉलीवुड पर भी गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड डोमेस्टिक वायलेंस को प्रमोट कर रहा है और परिवार के ब्रेकडाउन को प्रमोट कर रहा है। ऐसी ब्रेनलेस मूवी को रोंके।
जेंडर नहीं, सभी विक्टिम पर करें भरोसा
एक यूजर ने एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें एक तरफ डार्लिंग्स का पोस्टर है तो दूसरी तरफ उन महिलाओं का जिक्र किया है, जिन्होंने वुमेन कार्ड खेलकर निर्दोष मर्दों को गलत ठहराया था।
आमिर-अक्षय भी निशाने पर
बता दें कि आलिया भट्ट और उनकी मूवी को बैन करने की मांग करने से पहले सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’ और ‘बायकॉट रक्षा बंधन’ भी ट्रेंड हो रहा था। आमिर को उनके देश विरोधी बयानों की वजह से ट्रोल किया जा रहा है और अक्षय हिंदुत्व पर तीखी टिप्पणी कर निशाने पर आ गए हैं। इनकी फिल्में 11 अगस्त को थियेटर्स पर रिलीज हो रही हैं।
-एजेंसी