आगरा शासन द्वारा सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि किसी भी सूरत में अवैध बस स्टैंड नहीं चलेंगे रोड किनारे बस स्टैंड के पास कहीं कोई प्राइवेट बस घड़ी दिखाई ना दे अगर ऐसा होता है तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए लेकिन अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी अवैध बस अड्डों पर कार्रवाई नहीं हो रही थाना एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर यमुना एक्सप्रेसवे के पास अवैध रूप से बस अड्डा संचालित है ताज एक्सप्रेसवे लिखी बस यहां से सवारियां लेकर नोएडा के लिए जाती हैं केवल बस ही नहीं इको गाड़ी भी यहीं से संचालित होती हैं गाड़ियों से मोटी रकम वसूली जाती है
सूत्रों ने बताया कि ₹5000 बस ₹3000 इको गाड़ी प्रति महीना के हिसाब से देती हैं लगभग ₹500000 महीने का हिसाब होता है जिसमें पुलिस से लेकर कुछ नेता भी शामिल है उगाही करने वाले लोग और अन्य कुछ दलाल इस पैसे का बंटवारा करते हैं हालांकि अधिकारियों को भी इस बात की भनक है लेकिन कार्रवाई के नाम पर ढाक के तीन पात रहते हैं अवैध रूप से संचालित बस अड्डे की रखवाली करने वाले तमाम दलाल ऐसे हैं जो रोड पर डंडा लेकर खड़े रहते हैं इस रोड पर रोडवेज बस सवारिया नहीं भर सकती केवल प्राइवेट गाड़ी में ही सवारी बैठ कर जाएंगे कई बार रोडवेज बस संचालकों के साथ यहां के लोगों द्वारा मारपीट कर उन्हें भगा दिया है आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती क्योंकि सभी की मिलीभगत है बस अड्डे के आसपास डंडा लेकर घूमने वाले खुलेआम चिल्लाते हैं हमें कौन रोकेगा महीने दारी देते हैं कोई भी अन्य गाड़ी यहां से सवारी नहीं भर सकती हमारा बस अड्डा है हम ही यहां के मालिक हैं
इको गाड़ी संचालक महेश भूरा कन्हैया जीतू शाहरुख बिल्ला दीपू पंकज सद्दाम ने बताया कि करवा नामक व्यक्ति पैसा लेकर हर महीने जाता है उसके बाद ही गाड़ियां चल पाती हैं सब कुछ जानकारी पुलिस को भी है शासन द्वारा दिए गए आदेश को दरकिनार करते हुए कोई भी विभाग इस बस अड्डे पर कार्रवाई नहीं करता
कुछ सूत्रों का यहां तक कहना है कि एक ही रंग में रंगी सभी बसें एक सी दिखाई देती हैं इस कारण कई बस तो एक ही नंबर की चल रही है एक बस नोएडा की तरफ से आती है तो दूसरी बस उसी नंबर की आगरा की तरफ से नोएडा के लिए रवाना होती है बीच में कोई चेकिंग ना होने के कारण सब कुछ खेल चल रहा है एक ही नंबर एक ही पर्वत पर कई कई बस संचालित हो रही हैं
ट्रैफिक विभाग आईटीओ विभाग रोडवेज विभाग एवं पुलिस विभाग सभी अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं वैसे तो सब कुछ सभी को मालूम है लेकिन हाथ कोई डालना नहीं चाहता अगर हाथ डालते हैं तो महीने दारी खत्म हो जाएगी इसलिए सब कुछ आंखें बंद कर बैठे हुए हैं जब कोई कार्यवाही होगी तब देखा जाएगा इस समय तो सब कुछ ठीक ठाक ही चल रहा है
-ब्यूरो रिपोर्ट
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.