आगरा। एक स्कूल छात्रा की ने अपने क्षेत्र के थाने में पहुंच थानेदार का इंटरव्यू लिया। छात्रा ने पुलिस की कार्यशैली, अपराध करने वाले अपराधियों को जेल भेजने के तरीके और क्षेत्र की पुलिस सुरक्षा से जुड़े सवाल किए जिसका थाना इंचार्ज ने जवाब दिया। दरअसल छात्रा स्कूल से मिले एक प्रोजेक्ट के तहत यह कार्य कर रही थी।
जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट की निवासी छात्रा आकांक्षा चतुर्वेदी जॉन मिल्टन स्कूल में पढ़ाई करती है। छात्रा को स्कूल से पुलिस कार्य का प्रोजेक्ट दिया गया था। जिस पर छात्रा शुक्रवार को थाना परिसर पिनाहट पहुंची और कार्यालय में थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह से मुलाकात कर प्रोजेक्ट से संबंधित इंटरव्यू लिया।
छात्रा ने पुलिस कार्यशैली और किस तरीके से पुलिस अपना क्षेत्र में कार्य करती है, अपराधियों को किस तरीके से पकड़ कर जेल भेज कर अपराध पर अंकुश लगाने का काम करती है, इन सभी से संबंधित सवाल पूछे। थाना प्रभारी ने छात्रा को सभी सवालों के सही जवाब दिए। थाना इंचार्ज ने कानून के दायरे में ही रहकर अधिकारियों के निर्देश का पालन करने और उन पर काम करने के लिए भी बताया।
छात्रा आकांक्षा ने थाना प्रभारी और पुलिस से संबंधित सवाल अपनी डायरी में नोट किए। इसके बाद अपना प्रोजेक्ट पूरा कर छात्रा थाना प्रभारी एवं पुलिस कार्य की सराहना करते हुए स्कूल के लिए वापस चली गई।