व्हाट्सअप का सर्वर हुआ डाउन, मैसेज भेजने में आ रही दिक्‍कत

National

इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप डाउन है. लोगों को मैसेज करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. व्हाट्सएप की मदर-कंपनी मेटा के प्रवक्ता ने कहा है, “हमें इस बात की जानकारी है कि कुछ लोगों व्हाट्सएप से मैसेज करने में दिक़्क़त हो रही है और हम इस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. हम कोशिश कर रहे है कि जितनी जल्दी हो सके इसे ठीक किया जा सके.”

पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp डाउन हो गया है. भारत में कई लोग इसको एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है. WhatsApp डाउन होने की शिकायत लोग ट्विटर पर भी कर रहे हैं.

WhatsApp पर किसी मैसेज को सेंड करने पर एरर आ रहा है. इससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. इसको लेकर ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे हैं. WhatsApp के डाउन होने को लेकर Downdetector ने भी रिपोर्ट किया है.

ट्विटर पर Downdetector ने लिखा है कि WhatsApp को लेकर यूजर्स 3:17 AM EDT से कह रहे हैं कि ये बंद हो गया है. भारत में करीब आधे घंटे से लोग वॉट्सऐप पर मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसको लेकर बताया कंपनी ने बताया है कि वो इस पर काम कर रहे हैं और जल्द इस परेशानी को दूर कर लिया जाएगा.

खबर लिखे जाने तक वॉट्सऐप डाउन ही चल रहा है. अभी भी ज्यादातर यूजर्स इस पर मैसेज सेंड नहीं कर पा रहे हैं. इसके ठीक होने का इंतजार फिलहाल यूजर्स कर रहे हैं. हालांकि, अभी अल्टरनेटिव के तौर पर आप सिग्नल या टेलीग्राम का यूज कर सकते हैं.

ये पहली बार नहीं है जब WhatsApp डाउन हुआ है. इससे पहले भी WhatsApp कई बार डाउन हो चुका है. पिछले साल फेसबुक सर्वर में खराबी आने की वजह से WhatsApp डाउन हो गया था. अब एक बार फिर ये डाउन हो गया है.

ट्विटर पर कई यूजर्स कह रहे हैं सर्वर क्रैश हो जाने की वजह से ऐसा हुआ है. फिलहाल आप अल्टरनेटिव ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

वॉट्सऐप के डाउन रहने पर कई मीम्स भी बन रहे हैं. लोग ट्विटर पर मीम शेयर कर इसका मजाक उड़ा रहे हैं. जबकि कई लोग टेलीग्राम और सिग्नल को इससे बेहतर बता कर उस पर शिफ्ट करने के लिए कह रहे हैं.

हाल ही में WhatsApp ने कई नए फीचर्स को जारी किया है. ये फीचर्स प्राइवेसी पर फोकस वाले हैं. इससे यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को भी हाइड कर सकते हैं. जबकि कंपनी यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए कई नए फीचर्स को टेस्ट कर रही है.

आपको बता दें कि भारत में ये काफी ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. इसे ऑफिस से लेकर स्कूल के दोस्तों तक से बातचीत करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अब इसके डाउन रहने से यूजर्स को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.