WhatsApp लेकर आया नया फीचर, अब दिल की बात शॉर्ट वीडियो के जरिए भेजिये

Life Style

जुकरबर्ग ने की इस फीचर की घोषणा

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर की घोषणा की। उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड करते हुए बताया कि यह फीचर कैसे काम करेगा। वॉट्सऐप यूजर्स जिस तरह से वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करते हैं, उसी तरह से वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेंगी। टेक्स्ट बॉक्स के बराबर में एक वीडियो रिकॉर्डर आइकन दिया जाएगा जिस पर क्लिक कर आप 60 सेकेंड तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

क्या है खासियत

इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में इस नए अपडेट के बारे में बताया है। वीडियो मैसेजेज का इस्तेमाल जन्मदिन मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए, किसी गुड न्यूज़ को शेयर करने आदि के लिए किया जा सकता है। कोई भी टेक्स्ट बॉक्स के बराबर में दिए गए आइकन पर क्लिक कर इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है। वैसे तो डिफॉल्ट रूप से मैसेज बिना आवाज के ही प्ले होगा। अगर आपको वीडियो की साउंड चाहिए तो वीडियो पर टैप करना होगा।

कैसे कर पाएंगे नया वर्जन डाउनलोड?

धीरे-धीरे सभी एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए यह सुविधा फेजेज में उपलब्ध करा दी जाएगी। इस अपडेट को मैनुअली प्राप्त करने के लिए गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं।

Compiled: up18 News