WhatsApp एक ऐसा नया फीचर लेकर आया है जिसमें यूजर्स को शॉर्ट वीडियो मैसेज भेजने की अनुमति होगी। इससे पहले यूजर्स या तो इंस्टैंट ऑडियो या टेक्स्ट मैसेज के जरिए ही किसी मैसेज का जवाब दे पाते थे। लेकिन अब वो शॉर्ट वीडियो के जरिए भी जवाब दे पाएंगे। इसके तहत 60 सेकेंड यानि 1 मिनट तक की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी। कंपनी का कहना है कि यह वीडियो भी मैसेज की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है। यह फीचर ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
जुकरबर्ग ने की इस फीचर की घोषणा
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर की घोषणा की। उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड करते हुए बताया कि यह फीचर कैसे काम करेगा। वॉट्सऐप यूजर्स जिस तरह से वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करते हैं, उसी तरह से वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेंगी। टेक्स्ट बॉक्स के बराबर में एक वीडियो रिकॉर्डर आइकन दिया जाएगा जिस पर क्लिक कर आप 60 सेकेंड तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
क्या है खासियत
इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में इस नए अपडेट के बारे में बताया है। वीडियो मैसेजेज का इस्तेमाल जन्मदिन मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए, किसी गुड न्यूज़ को शेयर करने आदि के लिए किया जा सकता है। कोई भी टेक्स्ट बॉक्स के बराबर में दिए गए आइकन पर क्लिक कर इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है। वैसे तो डिफॉल्ट रूप से मैसेज बिना आवाज के ही प्ले होगा। अगर आपको वीडियो की साउंड चाहिए तो वीडियो पर टैप करना होगा।
कैसे कर पाएंगे नया वर्जन डाउनलोड?
धीरे-धीरे सभी एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए यह सुविधा फेजेज में उपलब्ध करा दी जाएगी। इस अपडेट को मैनुअली प्राप्त करने के लिए गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.