टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने केएल राहुल से बात की है. दाएं हाथ के बल्लेबाज़ केएल राहुल का बल्ला लय में नहीं है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में वो तीन मुक़ाबलों में सिर्फ़ 22 रन ही बना सके हैं और तीनों ही पारियों में वो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके हैं.
तो ऐसे में केएल राहुल की फॉर्म को लेकर सवाल उठने को लेकर शायद किसी को हैरानी न हो. पूछा तो यह भी जा रहा है कि बुधवार को एडिलेड ओवल में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में उन्हें अंतिम 11 में शामिल किया भी जाना चाहिए कि नहीं?
मंगलवार को कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल से जुड़े सवालों का जवाब दिया.
द्रविड़ ने कहा, “मैं समझता हूँ कि वह शानदार खिलाड़ी है, उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है. वह बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे थे. टी20 में ऐसा होता रहता है, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों के लिए तो ये कतई आसान नहीं है. यह टूर्नामेंट चुनौतीपूर्ण है.
अभ्यास मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अच्छी बल्लेबाज़ी की, ख़ासकर पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के ख़िलाफ. उन्होंने 60-70 रन बनाए. मैं उम्मीद कर रहा हूँ कि वह अगले कुछ मैचों में अच्छा करेंगे.”
द्रविड़ ने कहा, “हम उनकी योग्यता और क्षमता जानते हैं, इन हालात के लिए वह अच्छे खिलाड़ी हैं. बैकफ़ुट पर वो बेहद उम्दा खिलाड़ी है.”
आपने केएल राहुल के साथ क्या बातचीत की? द्रविड़ ने कहा, “हम खिलाड़ियों से खूब बातचीत करते हैं, क्या-क्या बात हुई ये बताना तो मुश्किल है.
लेकिन ये कहना चाहूँगा कि पिछले एक साल से राहुल (केएल) को पता है कि उन्हें हमारा समर्थन हासिल है. हमें कोई चिंता नहीं है. हम जानते हैं कि जब वह (केएल राहुल) चलने लगेगा तो कितना असरदार होगा.”
Compiled: up18 News