वेलकम फ़िल्म के एक्टर मुस्ताक खान को बिजनौर में किया गया किडनैप, इवेंट के बहाने बुलाकर ली 2 लाख फिरौती

Entertainment

देश के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि बॉलीवुड के एक और  एक्टर को सम्मान दिलाने के बहाने बुलाने और फिर उसे अगवा कर लेने की कहानी सामने आई है। ‘वेलकम’, ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘गदर 2’ जैसी मशहूर हिंदी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर मुश्ताक खान को भी किडनैपर्स ने कॉमेडियन सुनील पाल की तरह अगवा कर लिया था।

यूपी के बिजनौर में मुस्ताक खान के अपहरण की घटना को 20 नवंबर को अंजाम दिया गया। किडनैपर्स ने लोगों को सम्मानित कराने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाने के बहाने बुलाया और अगवा कर लिया। इस दौरान उनसे जबरन 2 लाख रुपए वसूले गए और किसी तरह वे वहां से जान छुड़ाकर भागे।

अभिनेता मुस्ताक खान ने इस संबंध में मेरठ कोतवाली थाने में बिजनौर के एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके अनुसार मुस्ताक खान को मेरठ निवासी एक युवक राहुल सैनी का कॉल आया जिसमें एक इवेंट कार्यक्रम में लोगों को सम्मानित करने के लिए उन्हें बुलाया गया। ऐक्टर पहले भी ऐसे कार्यक्रमों में जाते रहे हैं, इसलिए उन्हें शक नहीं हुआ। उन्हें बाकायदा मुंबई से दिल्ली तक का फ्लाइट टिकट भी कराया गया। दिल्ली एयरपोर्ट से लेने के लिए बिजनौर की स्कॉर्पियो पहुंची थी। यह स्कॉर्पियो मेरठ लेकर आने वाली थी, जिसमें ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी सवार था।

बिजनौर के जैन शिकंजी के पास ड्राइवर ने स्कॉर्पियो रोक ली और मुश्ताक को दूसरी गाड़ी में बैठा लिया। इस गाड़ी को भी स्कॉर्पियो का ड्राइवर ही चला रहा था। कुछ दूर चलने के बाद गाड़ी में दो अन्य लोग भी सवार हो गए। इसका मुश्ताक मोहम्मद खान ने विरोध किया। मगर आरोपियों ने आतंकित करते हुए उनका अपहरण कर लिया। जानकारी के अनुसार एक्टर ऐक्टर को अगवा करने के बाद बिजनौर लाया गया। यहां पर उन्हें दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान उनसे मोबाइल के जरिए 2 लाख रुपए भी ट्रांसफर करा लिए गए। आरोपी शराब पार्टी करते रहे और बॉलीवुड एक्टर को प्रताड़ित भी करते रहे। फिर किसी तरह छूटकर मुश्ताक खान 23 नवंबर को भाग गए।

मुस्ताक खान ने बताया कि बदमाशों के नशे में होने के बाद वह अपना सामान छोड़कर सिर्फ जूते लेकर भाग निकले और एक मस्जिद में शरण ली। मस्जिद में मौलाना के फोन से ही उन्होंने सबसे पहली कॉल अपने बेटे को की। इसके बाद गाजियाबाद और दिल्ली के उनके कुछ परिचित वहां आये और उन्हें अपने साथ ले गए। उनके पहुंचने तक मुश्ताक खान मस्जिद में ही रहे थे। फिलहाल पुलिस ने कॉमेडियन सुनील पाल और ऐक्टर मुस्ताक खान को अगवा करने वाले 2 आ​रोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि गैंग के अन्य लोगों को पकड़ा जा सके।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.