Weather Update : लखनऊ का मौसम लेगा करवट, यूपी के इन जिलों में धूल भरी आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी

यूपी में मौसम ने ली अंगड़ाई, क़ई जिलों में धूल भरी आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी

Regional

हरियाणा-पंजाब में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी के मौसम पर नजर आने लगा है। यूपी के कई जिलों में गुरुवार शाम से शुक्रवार की सुबह तक कई इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं राज्य के कई इलाकों में धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है।

अलीगढ़ में चार मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं गाजियाबाद, मथुरा, वृंदावन व आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई। वहीं मौसम विशेषज्ञ शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जता रहे हैं। लखनऊ में भी बूंदाबांदी से इनकार नहीं किया जा सकता है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.