सहारनपुर। आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत गुरुवार को यूपी के सहारनपुर जिले के सरसावा में श्री कृष्ण मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे हैं। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
इस अवसर पर मोहन भागवत ने कहा कि भारत में एक विशेषता है कि वह पूरी दुनिया को धर्म की राह दिखा रहा है। सर संघचालक करीब दो घंटे रुकने के बाद पंत विहार स्थित श्री कृष्ण ज्ञान मंदिर के रजत जयंती महोत्सव में भी शिरकत करने पहुंचे। मोहन भागवत ने कहा कि भारत में भले ही पंथ ओर सम्प्रदाय अलग अलग हों, लेकिन काम सभी एक ही कर रहे हैं। धर्म सभी को जोड़कर रखता है।
कहा कि धर्म शाश्वत है, अगर यह खत्म हुआ तो सृष्टि भी खत्म हो जाएगी। इसलिए कुशलतापूर्वक कार्य करें। कभी भी अपने अंदर अंहकार मत लाओ। पवित्रता जरूरी है। भागवत गीता में भारत के जीवन का निचोड़ है। व्यक्ति को श्रद्धा, दान और त्याग की भावना रखनी होगी। जो भी करो वह उत्तम होना चाहिए।
मोहन भागवत ने कहा कि जीवन मे आने वाली परिस्थितियों से भागना नहीं है, इनका मुकाबला करो। यदि भाग गए तो जिंदा होते हुए भी मौत के समान है। प्रकृति के साथ चले, यह धर्म की आवश्यकता है। दुनिया मे ऐसे भी लोग हैं जो दुष्ट हैं, उनसे घबराना नहीं है। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है। सभी को साथ लेकर चले।
देवबंद में बना देंगे श्री कृष्ण मंदिर: आचार्य कारंजेकर बाबा
वहीं आचार्य कारंजेकर बाबा ने कहा कि हमने देवबंद में श्री कृष्ण मंदिर का निर्माण करने के लिए लोक निर्माण विभाग के मंत्री से जमीन मांगी है। उन्होंने वहां पर जमीन दिलाने का आश्वासन दिया है अगर जमीन मिलती है तो हम देवबंद में भी श्री कृष्ण मंदिर बना देंगे। इस महोत्सव के बाद सरसंघचालक दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.