मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस साल प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की.
इस अवॉर्ड की घोषण करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्स पर लिखा, “मुझे एलान करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.”
“वहीदा जी को हिंदी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए समीक्षकों ने भरपूर सराहा. उन्होंने प्यासा, कागज के फूल, चौदहवी का चांद, साहेब बीवी और गुलाम, गाइड, खामोशी और कई अन्य फिल्मों में बेहतरीन काम किया.”
“अपने पांच दशकों से लंबे करियर मेंउन्होंने अपनी भूमिकाओं को बेहद खूबसूरती से निभाया है. उन्हें फिल्म रेशमा और शेरा में एक कुलवधू की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया.”
“पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित वहीदा जी ने एक भारतीय नारी के समर्पण, प्रतिबद्धता और ताकत का उदाहरण प्रस्तुत किया है जो अपनी कड़ी मेहनत से पेशेवर उत्कृष्टता के उच्चतम स्तर को हासिल कर सकती है.”
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.