बॉलीवुड पॉलिटिक्स पर बोले विवेक ओबेरॉय, कहा- ये बॉलीवुड का डार्क साइड

Entertainment

ऐसी चीजों से गुजरा जो बेमतलब थीं

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान विवेक ने कहा– ‘मुझे खुशी है कि मैं इससे उबर सका। मैं एक तरह की अग्नि परीक्षा देकर ऊपर आया और बच गया। लेकिन हर कोई इतना खुशकिस्मत नहीं होता है। मैं बहुत सी ऐसी चीजों से गुजरा जो बेमतलब थीं। बहुत सारे लोगों की पॉलिटिक्स, बहुत सारे लोगों की लॉबिंग, जिसके बारे में प्रियंका ने भी बात की। दुर्भाग्य की बात है कि यह हमारी इंडस्ट्री की पहचान है। ये बॉलीवुड का डार्क साइड है और मैंने इसे करीब से देखा है।’

विवेक ओबेरॉय ने की प्रियंका की तारीफ

प्रियंका की तारीफ करते हुए विवेक ने कहा- ‘उनका किसी दूसरी जगह जाकर काम खोजना कई लोगों के लिए बेहद इंस्पिरेशनल है। वो बाहर गईं और अपने लिए कुछ अलग खोजा, जो उनके करियर का अहम पड़ाव बना।’

अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस देने के बावजूद मुझे 14 महीनों तक काम नहीं मिला

विवेक ने आगे कहा- ‘मुझे पता है कि ये बहुत फ्रस्ट्रेटिंग होता है। इस तरह की चीजें आपको बहुत ज्यादा हताश और परेशान कर देती हैं। आप थक जाते हैं। ऐसा तब महसूस हुआ जब फिल्म शूट आउट एट लोखंडवाला में अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस देने के बावजूद भी मुझे 14 महीनों तक कोई काम नहीं मिला। बुरे वक्त से गुजर रहा था तब मैं यही सोचा करता था कि मुझे कुछ अलग करना है, जो फिल्म इंडस्ट्री से अलग हो।’ बता दें कि एक्टिंग में सक्सेसफुल न होने के बाद विवेक ने सोशल सर्विस और बिजनेस की तरफ ध्यान देना शुरू किया।’

पालिटिक्स नए टैलेंट को मार देती है

विवेक ने बातचीत के दौरान ये माना की बॉलीवुड पॉलिटिक्स की वजह से कई बार नए टैलेंट खत्म हो जाता है। विवेक ने कहा- इंडस्ट्री बहुत ही असुरक्षित जगह है। यहां आर्टिस्ट बहुत नाजुक होते हैं, ऐसी सिचुएशन में वो और भी ज्यादा कमजोर जाते हैं। चाहे वो मीटू मोमेंट हो, कास्टिंग काउच या सिर्फ धमकाना- ये सभी चीजें एक आर्टिस्ट की कला को मार देती हैं। मुझे खुशी है कि इन मुद्दों पर बात की जा रही है और ऐसी चीजें धीरे-धीरे दूर हो जाएंगी।

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.