मोदी और सुनक की मुलाकात के तत्काल बाद 3000 भारतीयों के वीज़ा को हरी झंडी

National

ब्रितानी सरकार ने कहा है कि भारत इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला पहला वीज़ा-नेशनल देश है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए बताया,” आज यूके-भारत युवा पेशेवर स्कीम पर मुहर लग गई है. इसके तहत 18 से 30 साल के लोगों के लिए 3000 यूके वीज़ा जारी किए गए है जो यहां आकर दो साल तक रह और नौकरी कर सकेंगे. ”

डाउनिंग स्ट्रीट में यह घोषणा बाली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन के इतर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के कुछ घंटों बाद हुई.

पिछले महीने ही भारतीय मूल के ब्रिटिश पीएम सुनक के पदभार संभालने के बाद यह उनकी पीएम मोदी से पहली मुलाकात थी.

ये एक ऐसी योजना है जिसमें भारत और यूके दोनों ही एक दूसरे देशों के नागरिकों के लिए वीज़ा जारी करेंगे.

-एजेंसी