बिहार के बक्सर में ज़मीन के मुआवज़े की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन बुधवार को हिंसक हो गया. मामला बक्सर के चौसा का है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया.
बक्सर पुलिस के मुताबिक़ मंगलवार शाम को करीब 600 ग्रामीणों ने राज्य सरकार के पावर प्लांट का घेराव किया था. प्लांट की गाड़ियों के अलावा प्रशासन की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. बक्सर पुलिस का आरोप है कि इस हंगामे की वजह से पावर प्लांट का काम भी बंद करना पड़ा.
बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह भी करीब 1000 किसान इकट्ठा हो गए और उन लोगों ने भारी हंगामा किया. पुलिस ने अपने बचाव में बल प्रयोग का भी इस्तेमाल किया लेकिन एसपी के मुताबिक इसमें ग्रामीणों को चोट नहीं आई है, जबकि कल से आज तक 4 पुलिस वाले ग्रामीणों के हंगामे में घायल हुए हैं.
क्यों हुआ बवाल?
दरअसल, यह पूरा मामला बक्सर के चौसा में बिहार सरकार के बन रहे पावर प्लांट को लेकर है.
पावर प्लांट के लिए करीब 1000 किसानों की जमीन का अधिग्रहण हुआ है. इन्हें साल 2013 के सरकारी दर पर मुआवज़ा दिया जा रहा है लेकिन ग्रामीण अब नए रेट में मुआवजे़ की मांग कर रहे हैं.
इसके लिए ग्रामीणों और प्रशासन के बीच में कई दौर की बातचीत भी हुई है, लेकिन पिछले कुछ समय से यह बातचीत बंद थी. किसान नए मुआवजे को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. यही प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया और चौथा में काफी उपद्रव और हंगामा हुआ है.
बक्सर एसपी के मुताबिक फ़िलहाल हालात नियंत्रण में है.
Compiled: Legend News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.