आगरा: श्मशान घाट के रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने जयपुर हाईवे पर लगाया जाम

स्थानीय समाचार

आगरा जयपुर हाईवे पर स्थित थाना मलपुरा के कस्बा मिढ़ाकुर के ग्रामीणों में उस समय स्थिति विवादास्पद हो गई जब अंतिम संस्कार के लिए शव को शमशान घाट ले जाने के दौरान उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला बताया जाता है कि दबंगों ने श्मशान घाट का रास्ता कब्जा लिया है और उस पर अवैध निर्माण कर दिया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई आज सुबह श्मशान घाट के रास्ते की मांग को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना पर मलपुरा पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। काफी देर बाद ठोस आश्वासन मिलने के बाद ​ग्रामीणों ने जाम को खोल दिया। इस दौरान हाईवे एक घंटे तक जाम रहा।

ये है मामला

थाना मलपुरा के कस्बा मिढ़ाकुर निवासी सुमनलता जैन 62 वर्ष पत्नी अशोक जैन की सोमवार को लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारियांं पूर्ण कर ली। लेकिन उन्हें पता चला ​कि श्मशान घाट में जाने के लिए रास्ता ही नहीं है। इस पर वे शव को लेकर घर पर ही बैठ़ गए। बताया गया है कि श्मशान जाने वाले रास्ता पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है।

ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

इसकी जानकारी ​मिढ़ाकुर के अन्य लोगों को हुई। श्मशान घाट का रास्ता न होंने की वजह से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने सुबह आठ बजे कस्बे के मैन चौराहे पर हाईवे पर लकड़ी तथा कुर्सी डालकर जाम लगा दिया। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद वे श्मशान घाट के लिए रास्ता निकालने की मांग करने लगे। वहीं जाम की सूचना मिलते ही मौके पर मलपुरा पुलिस आ गई। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे।

मौके पर पहुंची पुलिस, ये आश्वासन देकर खुलवाया जाम

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने श्मशान घाट को जाने के लिए रास्ता निकालने की शिकायत कई बार तहसील दिवस व थाना दिवस में की है। लेकिन ​उनकी शिकायत की तरफ राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसके कारण आज तक श्मशान घाट का रास्ता नहीं निकल पाया है। दबंगों ने रास्ते पर अपना कब्जा कर लिया है। पुलिस ने ग्रामीणों को श्मशान घाट में जाने के​ लिए रास्ता निकालने का ठोस आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम को खोल दिया। इस दौरान आगरा जयपुर हाईवे एक घंटे तक जाम रहा। जिसमें राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उनका गर्मी में हाल बेहाल हो गया।

ये बोले अधिकारी

क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया है कि श्मशान घाट के रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया था। पुलिस के समझाने के बाद उन्होंने जाम को खोल दिया है। वहीं तहसीलदार सदर रजनीश कुमार ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है। मौके पर टीम को भेजा जा रहा है। जल्द ही रास्ता निकाल दिया जाएगा।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.