Viral Video: लखनऊ के लूलू मॉल के फालूदा नेशन की आईसक्रीम में कीड़ा, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो

लखनऊ के लूलू मॉल के फालूदा नेशन की आईसक्रीम में कीड़ा निकलने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

स्थानीय समाचार

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां के लूलू मॉल के फालूदा नेशन की आईसक्रीम में कीड़ा निकलने की बात की जा रही है।

वायरल वीडियो  खुद कस्टमर ने बनाया है। जिसमें वह आइसक्रीम में कीड़ा होने की बात कह रहा है। सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है आइसक्रीम में पड़ी ड्राईफ्रूट्स के बीच में कीड़ा दिख रहा है।

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि तुम लोग ये मॉल में क्या करवा रहे हो? बच्चे भी इसे खा रहे हैं। दरअसल फालूदा के साथ दिए गए ड्रायफ्रूट्स में कीड़े दिखाई दिए थे।

यह सुनकर दुकानदार की हालत खराब हो गई। उसने अपना नाम बताने से इंकार कर दिया और तो और वह यही कहता रहा कि मैं दूसरा बनवा देता हूं, वीडियो मत बनाइये।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.