सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें दो लड़कियां आपस में मारपीट करती नजर आ रही है। वायरल वीडियो में ब्लैक कलर का सूट पहने एक लड़की के हाथ में जो भी आ रहा है वह उठा कर दूसरी लड़की को मार दे रही है। कभी पास में पड़ा कोई सामान तो कभी कुर्साी। वहीं वीडियो में आस पास काफी लोगो की भीड़ नजर आ रही है।
Kalesh b/w Two girls at Chai tappri over a Guy near Nauka Vihar,Gorakhpur UP
pic.twitter.com/6TyEJectuV— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 20, 2023
जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की कुर्सी उठाती है और दूसरी लड़की के ऊपर फेंक देती है। इतना ही नहीं पास में रखा टेबल और कैरेट को भी उठा कर दूसरी लड़की पर फेंक कर मार देती है।
जबकि दूसरी लड़की खुद को बचाने की कोशिश करती नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के मंच एक्स पर घर के कलेश नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नौका विहार का बताया जा रहा है। जहां चाय की टपरी पर एक लड़के को लेकर झगड़ा हो रहा था।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.