सिस्टम सिस्टम करते हो सिस्टम हिलवा देंगे…जिस दिन चाहेंगे गोली चलवा देंगे हरियाणवी गाने पर हाथ में पिस्टल लेकर एक युवती का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती के पीछे एक कार खड़ी नजर आ रही है जिसमें सपा का झंडा लगा हुआ दिख रहा है। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है।
मैनपुरी : यूट्यूबर अशवी यादव का पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल… pic.twitter.com/Aks4q8xFgO
— Up18 News (@Up18N) January 11, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में फेमस यूट्यूबर अशवी यादव का बताया जा रहा है।
मैनपुरी पुलिस ने स्थानीय थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए हैं।
युवाओं में हाथ में हथियार लेकर रील औऱ वीडियो बनाकर शेयर करना बेहद आम बात हो गई है। हालंकि पुलिस द्वारा आये दिन किसी न किसी को इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद कोई न कोई ऐसा मामला सामने आता रहता है। इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते, यह खबर वायरल वीडियो के आधार पर है।
यूट्यूबर अशवी यादव ने वीडियो वायरल होने के बाद अपनी सफाई में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि जिसे पिस्टल कह कर प्रचारित किया जा रहा है वो दरअसल एक पिस्टल नुमा लाइटर है
मैनपुरी वायरल वीडियो के संदर्भ में यूटूबर अशवी यादव का बयान सामने आया pic.twitter.com/VhkTIcQxKo
— Up18 News (@Up18N) January 11, 2024
-एजेंसी