सोशल मीडिया में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे का एक अद्भुत वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है। यहां के हजरतगंज स्थित कैथड्रल चर्च के पास मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर इस्कॉन मंदिर की ओर से कीर्तन और श्रीमदभगवद्त गीता का वितरण किया गया। साथ ही मंदिर की कीर्तन मंडली भजन कीर्तन करती नजर आयी।
जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि बड़ी संख्या में लोग हरे कृष्णा ..कृष्णा कृष्णा हरे हरे…भजन के बीच एंजॉय करते नजर आ रहे है। चर्च के बाहर क्रिसमस के आयोजन के बीच हरे रामा, हरे कृष्णा के भजन की गूंज के साथ ही पर्व की खुशियां मनाई गईं।
कीर्तन मंडली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है।भजन कर रहे लोगों का कहना है कि हम लोग सनातनी हैं और अपने धर्म को एंजॉय कर रहे हैं। कई लोग इस घटना को विभिन्नता में एकता और भारत देश की खूबसूरती से जोड़कर देख रहे हैं।
तो वहीं कई लोग जबर्दस्ती विवाद पैदा करने की कोशिश करार दे रहे हैं। हजरतगंज सहित लखनऊ के सभी प्रमुख ईसाई केंद्रों पर देर रात तक जश्न का माहौल रहा। पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई। किसी भी तरह की बदमाशी या माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़े ऐक्शन की तैयारी की गई थी।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.