आगरा: सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो शादी समारोह का है जिसमे एक व्यक्ति हर्ष फायरिंग कर रहा है। वायरल वीडियो थाना इरादत नगर क्षेत्र का बताया जा रहा हैं। पुलिस इस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में जुट गई है।
समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग
सोमवार को हर्ष फायरिंग का जो वीडियो वायरल हुआ वह करीब नौ सेकंड का है। वायरल वीडियो थाना इरादत नगर क्षेत्र में हुए किसी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग का बताया जा रहा है। जिसमें युवक के आगे रखी टेबल पर खाने का कुछ सामान रखा है और युवक के हाथ में पिस्तौल है। युवक गाने पर बैठे बैठे झूमते हुए हर्ष फायरिंग करते दिखाई दे रहा है। वीडियो किसी युवक की फेसबुक आईडी पर अपलोड होने के बाद वायरल हुई। इसकी ट्विटर हैंडल पर शिकायत की गई तो आगरा पुलिस ने आनन फानन में इरादत नगर पुलिस को मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वायरल वीडियो राजनीतिक गलियारों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा हैं।
थाना प्रभारी इरादत नगर अवधेश गौतम ने बताया है कि हर्ष फायरिंग पर रोक लगी हुई है। वह इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच-पड़ताल पूरी होने पर आवश्यक विधिक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।