नीरव, ललित मोदी जैसे समेत तमाम उद्योगपति हजारों करोड़ रुपये लेकर देश से हैं फरार, आम आदमी को बगैर चढ़ाने के नहीं मिलता लोन: वरुण गांधी

वरुण गांधी ने फिर साधा अपनी ही सरकार पर निशाना, बोले- किडनी बेच कर्ज चुका रहे किसान, उद्योगपतियों के हो जाते है ऋण माफ

Politics

पीलीभीत। पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी  ने कहा कि अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जिम्मेदार तमाशा देख रहे हैं। इन पर लगाम लगना चाहिए, तभी तो विकसित भारत का सपना साकार हो सकेगा। ताज्जुब है कि बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ हो जाते हैं, लेकिन किसानों को अपनी किडनी बेचकर कर्जा चुकाना पड़ता है।

बहेड़ी क्षेत्र से सांसद ने गुरुवार को कई गांवों में जनसंवाद करते हुए कहा कि छुट्टा पशु किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। इस समस्या का सरकार को स्थायी समाधान करना चाहिए। तंज कसते हुए बोले कि जिन्होंने किसानों के वोट लिए हैं, आज वो चुप बैठे हैं। वरुण गांधी ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य यह है कि बेटे की उम्र के अफसरों से सामने गरीबों, बुजुर्गों को अपने काम के लिए साहब कहकर झुकना पड़ता है। हम आज भी गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं। बहेड़ी केसर चीनी मिल किसानों का गन्ना भुगतान नहीं कर रही है।

अफसरों-नेताओं के बेटे सरकारी स्कूलों में पढ़ें

सांसद ने कहा कि उन्होंने लोकसभा में निजी बिल पेश किया। इसमें एक ऐसा कानून बनाकर अधिकारियों, नेताओं पर अनिवार्य रूप से लागू करने की बात कही गई थी। इसमें उनके बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने और सरकारी अस्पतालों में इलाज का प्रावधान था। इतना कर देने से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में एकदम सुधार आ जाएगा।

अपात्रों के राशन कार्ड बनाने की शिकायत

गोरीखेड़ा गांव में लोगों ने खाद्य विभाग की शिकायत की सांसद से की। बताया कि अपात्रों के राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं और गरीब परेशान हैं। सांसद ने ग्राम राठ, चराई डांडी, चुरैली, रोहिनिया, घाटगांव, उन्हनी जागीर, चौडेरा, गोरी खेड़ा, भूड़ा बहादुरपुर, देवीपुरा, जहुरगंज, मुड़िया नवी बख्श आदि का गांवों में जनसंवाद किया।

-agency


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.