NALCO में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के 277 पदों पर वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी

Career/Jobs

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए 4 मार्च 2024 से नालको की ऑफिशियल वेबसाइट nalcoindia.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024 तक भरा जा सकेगा।

पात्रता एवं मापदंड

ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री/ केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को निमयमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 2 अप्रैल 2024 के अनुसार होगी। पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 277 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। डिसिप्लिन के अनुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

मैकेनिकल: 127 पद
इलेक्ट्रिकल: 100 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन: 20 पद
मेटलर्जी: 10 पद
केमिकल: 13 पद
केमिस्ट्री: 7 पद

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को गेट 2023 में प्राप्त अंकों के आधार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। अंत में उम्मीदवारों को गेट 2023 एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.