IFSCA में ऑफिसर ग्रेड ए के पदों पर वैकेंसी, आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Career/Jobs

इस संबंध में IFSCA ने ऑफिशिलय नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://www.ifsca.gov.in/ पर रिलीज किया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवरों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर आवेदन कर दें।

आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 28 मार्च 2024
आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 21 अप्रैल, 2024

आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती के लिए फेज वन परीक्षा- मई/जून 2024
आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती के लिए फेज II परीक्षा-शेड्यूल जून/जुलाई 2024
आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती के लिए साक्षात्कार- जल्द तिथि होंगी घोषित

वैकेंसी डिटेल्स

इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस सेंटर्स अथॉरिटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल पदों में से यूआर कैटेगिरी के लिए 03 और ओबीसी के 03 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, एससी 01 और एसटी 01 के पद को भरा जाएगा। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस 02 पदों तैनाती होनी है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान

आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि फॉर्म में अगर कहीं कोई भी गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

-एजेंसी