बड़े स्तर पर भर्ती अभियान शुरू करने जा रहा है उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड

Career/Jobs

15 जुलाई तक अधिसूचना

राज्य पुलिस के इतिहास की इस सबसे बड़ी भर्ती में परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी संभालने वाली एजेंसी/ कंपनी का चयन न हो पाने की वजह से बीते 10 माह से लगातार देरी हो रही थी। अब दो कंपनियों ने भर्ती परीक्षा आयोजन में रुचि दिखाने के बाद सिपाहियों के 52,699 पदों पर सीधी भर्ती की कार्यवाही आगे बढ़ी है। भर्ती प्रक्रिया से जुड़े उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार, 15 जुलाई तक लिखित परीक्षा और भर्ती से संबंधित अन्य कार्यों के लिए एजेंसी चयन की निविदा प्रकाशित कर दी जाएगी। तब जाकर इस वर्ष के अंत तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा सकेगा।

इन पदों पर होगी भर्तियां

41,811 सिपाही नागरिक पुलिस
8,540 सिपाही पीएसी
1,007 फायरमैन
1,341 सिपाही यूपीएसएसएफ

25 लाख से ज्यादा आवेदन आने की उम्मीद

यूपी पुलिस की 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन आने की उम्मीद है। दरअसल, बीते कई वर्षों से युवा सिपाही बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले सिपाही भर्ती की परीक्षाओं में भी 23 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। इस बार अधिक पदों की वजह से ज्यादा अभ्यथियों के शामिल होने की उम्मीद है।

35,757 पदों पर की जानी थी भर्ती, नए पद जोडे़ गए

पहले ये भर्तियां 35,757 पदों पर की जानी थी, जिनमें सिपाही नागरिक पुलिस के 26,210, फायरमैन के 1007 और पीएसी के 8540 पद शामिल थे। अब इसमें सिपाही नागरिक पुलिस के 15,601 और उप्र विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के 1341 सिपाहियों के पदों को भी शामिल किया गया है। इनका अधियाचन भर्ती बोर्ड को मिला था, जिसका परीक्षण करने के बाद उसे भी शामिल किया गया है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.