देश का एक अग्रणी राज्य बनकर उभरा है उत्तर प्रदेश: CM योगी

Regional

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 16वें आदिवासी युवा कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां, सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश के सामने विकास का एक अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है. सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुशासन का पहली शर्त होती हैं. अगर कहीं उग्रवाद, आतंकवाद, उपद्रव और दंगे फसाद हैं तो वहां विकास नहीं हो सकता है.

सीएम योगी ने आगे कहा कि जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है. इसके लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. यूपी प्रकृति और परमात्मा की विशेष भूमि है. मां गंगा और यमुना इस राज्य से बहती हैं. उनका संगम प्रयागराज में है. जहां पर महाकुंभ लगने जा रहा है. भगवान विश्वनाथ का पावन धाम काशी विश्वनाथ मंदिर भी उत्तर प्रदेश में है. भगवान राम की जन्मभूमि भी इसी पावन भूमि पर है. यानी यह परमात्मा की विशेष कृपा की भूमि है.

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश का एक अग्रणी राज्य बनकर उभरा है. विकास के लिए सुशासन बहुत जरूरी होता है. इसके लिए पहली शर्त होती है सुरक्षा और कानून व्यवस्था का राज. अगर उग्रवाद, आतंकवाद, दंगे फसाद हैं तो फिर विकास नहीं हो सकता है. रोजगार पैदा नहीं हो सकते हैं. निवेश नहीं हो सकता है. इसकी पहली शर्त है सुरक्षा और कानून का राज. कानून का हम पालन करें और उसके प्रति अद्धा की भाव जरूरी है. इसलिए हम इस पूरी भावना को एकजुट करते हुए काम कर रहे हैं.

सीएम बोले- 25 करोड़ की आबादी लेकिन कोई अव्यवस्था नहीं

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ की आबादी है, लेकिन कहीं कोई अव्यवस्था नहीं है. महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है, लेकिन सभी काम ऑटो मोड पर चल रहे हैं. आज भारत पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है. अगले कुछ सालों में भारत तीसरे नंबर पर आ जाएगा. तब रोजगार के ज्यादा अवसर होंगे. लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी.


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.