अमेरिका ने ताइवान को भेजी स्टिंगर मिसाइल और अन्‍य हथियारों की बड़ी खेप

INTERNATIONAL

चीन का दावा है कि ताइवान उसका हिस्‍सा है और वह लगातार ताकत के बल पर कब्‍जा करने की धमकी दे रहा है। अमेरिका और ताइवान दोनों ही ड्रैगन के खतरे को लेकर बहुत चिंतित हैं। यही वजह है कि अमेरिका अब ताइवान की खुद की रक्षा करने की ताकत को बढ़ाने में जुट गया है।

उसका कहना है कि इन हथियारों की वजह से चीन हमला करने से बचेगा। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने इस बात की पुष्टि की है कि स्टिंगर मिसाइल की खेप पिछले सप्‍ताह ताइपे पहुंची है।

ताइवान को हथियारों से पाट रहा अमेरिका

अमेरिका के ताइवान को स्टिंगर मिसाइल देने के बाद चीन का विदेश मंत्रालय आगबबूला हो गया है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता माओ निंग ने देश के आंतरिक मामले में अमेरिका के हस्‍तक्षेप की निंदा की है। चीन ने इन हथियारों को देने को ‘बहुत ही गलत और खतरनाक’ करार दिया है। अमेरिका और ताइवान के बीच साल 2019 में एक समझौता हुआ था जिसके तहत जेवलिन, स्टिंगर मिसाइलें, हिमार्स रॉकेट और तोपें देना शामिल था। इन सभी हथियारों का इस समय यूक्रेन की सेना जोरदार तरीके से रूस के खिलाफ इस्‍तेमाल कर रही है।

ताइवान की सेना अमेरिका से हार्पून मिसाइलें भी खरीद रही है जो किसी भी युद्धपोत को डुबो देने की ताकत रखती हैं। ये मिसाइलें उसे साल 2026 तक मिलेंगी। अमेरिका ने ताइवान को 250 स्टिंगर मिसाइलें दी हैं जो किसी भी फाइटर जेट को मार गिराने की क्षमता रखती हैं। ये बहुत ही हल्‍की होती हैं और सैनिक इसे अपने कंधे पर रखकर फायर कर सकते हैं। ये मिसाइलें अफगानिस्‍तान में सोवियत संघ के साथ जंग और यूक्रेन में रूस के साथ युद्ध में बहुत ही कारगर साबित हुई हैं। अमेरिका अभी कई और घातक हथियार ताइवान को भेज रहा है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.