अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पैलोसी के पति पॉल पैलोसी पर हुए हमले को देश के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘घिनौना’ बताया है. अगले महीने होने वाले मध्यावधि चुनावों के मद्देनज़र एक रैली में बोलते हुए बाइडन ने कहा कि अमेरिका की राजनीति में बहुत अधिक नफ़रत और अपशब्द बढ़ चुके हैं.
नैंसी पैलोसी के 82 वर्षीय पति पर उनके सैन फ़्रांसिस्को के घर में शुक्रवार की सुबह हमला हुआ था. घर में घुसकर पॉल पर हथौड़े से हमला किया गया था जिसकी वजह से उनके सिर, दाहिने कंधे और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं.
ऐसी रिपोर्टें हैं कि घुसपैठिए ने हमले के बाद पॉल से पूछा था कि ‘नैंसी कहां पर हैं?’ 42 साल के हमलावर को हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है लेकिन अभी तक उसके उद्देश्यों के बारे में साफ़तौर पर कुछ भी नहीं पता चल पाया है.
पॉल पैलोसी के सिर में फ़्रैक्चर आया है और ज़करबर्ग सैन फ़्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल में उनकी सर्जरी हुई है. स्थानीय पुलिस प्रमुख बिल स्कॉट का कहना है कि यह कोई आकस्मिक हमला नहीं है.
हमले के समय पैलोसी देश के दूसरे छोर पर वॉशिंगटन डीसी में थीं जो अपने पति को देखने के लिए सीधे अस्पताल पहुंचीं.
एक वरिष्ठ रिपब्लिकन सीनेटर मिच मैकॉनेल ने कहा है कि वो घटना से बेहद डरे हुए हैं.
Compiled: up18 News