अमेरिका में प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के पति को शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में दोषी पाए जाने पर पाँच दिन की जेल की सजा सुनाई गई है लेकिन 82 वर्षीय पॉल पेलोसी को जेल में नहीं रहना पड़ेगा. पॉल पेलोसी ने नैंसी पेलोसी से सन् 1963 में शादी की थी.
पॉल पेलोसी ने ये स्वीकार किया है कि उन्होंने मई 2022 में शराब पीकर गाड़ी चलाई थी, जिसकी वजह से उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई थी.
पॉल पेलोसी को इस मामले में गंभीर आरोपों से मुक्त कर दिया गया.
दरअसल, दुर्घटना वाली रात यान 28 मई 2022 को वो जेल में रुके जिसे कोर्ट ने दो दिन की क़ैद माना.
इसके अलावा उनके अच्छे व्यवहार को देखते हुए दो दिन की सज़ा माफ़ कर दी गई है और उनके आख़िरी दिन की सज़ा के तौर पर उन्हें आठ घंटे कम्युनिटी सर्विस यानी समुदायिक सेवा में गुज़ारने हैं.
इस सज़ा के बाद पेलोसी का ड्राइविंग लाइसेंस भी वापस नहीं लिया जाएगा. उन्हें अपनी गाड़ी में एक इग्निशन डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा, जिससे इंजन चालू होने से पहले एल्कोहल टेस्ट के लिए सांस का सैंपल देना होता है.
मंगलवार को सुनवाई के समय पॉल पेलोसी अदालत में मौजूद नहीं थे.
दुर्घटना कैलिफ़ॉर्निया के ओकविले में रात के समय हुई थी. पॉल पेलोसी अपने पुराने दोस्त से मिलने के लिए घर से निकले थे.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपनी काले रंग की पॉर्शे गाड़ी को घर के पास ही खड़ी जीप से ठोका. इस हादसे में दोनों वाहर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे.
-एजेंसी