अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की एक रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया है कि 1950 और 60 के दशक में यूएफओ (उड़नतश्तरी) देखे जाने की घटना में हुई वृद्धि का कारण अमेरिका के उन्नत जासूसी विमान और उन्नत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी था.
अधिकारियों ने ये भी कहा है कि इस बात के ‘कोई सबूत नहीं’ है कि अमेरिकी सरकार को किसी एलियन का सामना करना पड़ा.
शुक्रवार को अमेरिकी संसद कांग्रेस को सौंपी गई एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएफओ के रूप में देखी गई अधिकतर वस्तुएं पृथ्वी की ही कोई आम वस्तु थी.
पेंटागन के अधिकारियों ने हालांकि स्वीकार किया है कि उनकी यह रिसर्च एलियन के बारे में लोगों के बीच प्रचलित मान्यताओं को ख़त्म नहीं कर पाएगा.
इस रिपोर्ट के अनुसार “यूएपी (अज्ञात असामान्य घटना) पर केंद्रित टीवी प्रोग्राम, किताबों, फिल्मों और इंटरनेट व सोशल मीडिया के व्यापक प्रसार ने शायद इस मामले पर सार्वजनिक चर्चा को प्रभावित किया है और आबादी के कुछ तबकों के भीतर इन मान्यताओं को मजबूत किया है.”
यह रिपोर्ट यूएफओ या यूएपी की विस्तार से जांच करने के अमेरिकी सरकार के प्रयास का हिस्सा है.
इस प्रयास में नासा के अधिकारियों के साथ सार्वजनिक बैठकें की गई और कांग्रेस में इसकी सुनवाई की गई.
पेंटागन की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि जनता की राय लोकप्रिय धारणा से प्रभावित हुई है.
पेंटागन के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों ने खुले दिमाग़ से रिपोर्ट दी थी, लेकिन उन्हें पृथ्वी से बाहर के आगंतुकों का कोई सबूत नहीं मिला.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.