अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इसराइल-हमास संघर्ष के बीच संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सऊदी अरब और इसराइल के आला अधिकारियों से बात की है.
पेंटागन के एक प्रवक्ता जनरल पैट्रिक एस राइडर ने बताया, “बातचीत के दौरान उन्होंने इसराइल को आतंकवादी हमले से अपनी रक्षा करने के अधिकार को दोहराया और फ़लस्तीनी और इसराइली नागरिकों की सुरक्षा पर भी बात हुई.”
अमेरिकी युद्धपोत की तैनाती के बारे में राइडर ने कहा कि इसराइल और हमास के बीच संघर्ष चल रहा है और अमेरिका ये सुनिश्चित करना चाहता है कि इसका लाभ उठाकर कोई और समूह या सरकार हमले न शुरू करे.
अमेरिका का युद्धपोत यूएसएस जेराल्ड आर फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप अभी पूर्वी भूमध्यसागर में है. वहीं इसका साथ देने के लिए यूएसएस ड्वाइट डी आइज़नहावर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप अटलांटिक सागर पार कर रहा है.
राइडर ने ये भी पुष्टि की है कि अमेरिकी वायुसेना ने भी इलाक़े में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है. राइडर ने कहा कि इन युद्धपोतों के ज़रिए अमेरिका ये संदेश देना चाहता है कि ये संघर्ष आगे न फैले और क्षेत्र में स्थिरता बने.
Compiled: up18 News