अमेरिका: 2020 के चुनाव परिणाम पलटने की कोशिश में ट्रंप पर आरोप तय

INTERNATIONAL

फ़ुल्टन काउंटी ग्रैंड जूरी की ओर से जारी किए गए 41-चार्ज डॉक्यूमेंट में उन्हें और 18 अन्य लोगों पर धोखाधड़ी करने के मामले में अभियुक्त बनाया गया है और उन पर अभियोग चलाया जाएगा.

इसके साथ ही ये इस साल चौथी बार है जब राष्ट्रपति ट्रंप पर आपराधिक आरोप तय किए गए हैं. ट्रंप सभी आरोपों को ख़ारिज करते रहे हैं.

फुल्टन काउंटी की ज़िला अटॉर्नी फानी विलिस ने फरवरी 2021 में ट्रंप और उनके सहयोगियों के ख़िलाफ़ चुनाव में हस्तक्षेप के आरोपों की जांच शुरू की थी.

सोमवार देर रात अभियुक्तों की सूची में ट्रंप के पूर्व वकील रूडी गिउलियानी, व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ मार्क मीडोज, व्हाइट हाउस के पूर्व वकील जॉन ईस्टमैन और न्याय विभाग के पूर्व अधिकारी जेफ़री क्लार्क शामिल हैं.

ज्यूरी ने कहा है कि सह-साजिशकर्ता “जानबूझकर चुनाव के नतीजे को ट्रंप के पक्ष में गैरक़ानूनी तरीके से बदलने की साजिश में शामिल हुए.”

Compiled: up18 News