संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने केंद्रीय मंत्रालयों और अन्य सरकारी कार्यालयों में 28 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। जिन पदों पर भर्तियां होनी हैं उनमें डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइन सेफ्टी (इलेक्ट्रिकल), सीनियर लेक्चरर Ophthalmology, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल, इलेक्ट्रिकल आदि शामिल हैं।
योग्यता
अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।
उम्र सीमा
आयु सीमा की बात करें तो डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा 40 साल, असिस्टेंट डायरेक्टर की पोस्ट पर अप्लाई करने की आयु 30 साल होनी चाहिए। इसके अलावा सीनियर लेक्चरर के पद पर उम्मीदवारों की आयु 50 साल और असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 33 साल होनी चाहिए।
आवेदन फीस
सीनियर लेक्चरर सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 का शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों और किसी भी समुदाय की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट कर रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4: लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 5: डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें और आवेदन फीस जमा करें।
स्टेप 6: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।
-एजेंसियां