संसद के मॉनसून सत्र में विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है. इन सबके बीच अभी तक राज्यसभा के 20 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. इनमें सबसे ताज़ा नाम है आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह.
राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश ने संजय सिंह को निलंबित किए जाने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि उन्हें इस सप्ताह के बाक़ी सत्र से निलंबित किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने नारेबाज़ी की और पेपर फाड़ कर सभापति के आसन की ओर फेंका.
राज्यसभा के 20 सांसदों के अलावा लोकसभा के चार सांसदों को भी सदन से निलंबित किया जा चुका है. इन सांसदों को नारेबाज़ी और हंगामा करने के कारण निलंबित किया गया है. विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार महंगाई, बेरोज़गारी और अन्य अहम मुद्दों पर सवालों के जवाब नहीं देना चाहती.
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर लिखा है कि निलंबन उनकी आवाज़ नहीं दबा सकता. कई सांसद संसद परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं.
टीएमसी का कहना है कि उनके सांसदों को निलंबित करने की बजाए, सरकार को महंगाई जैसे अहम मुद्दों पर बहस करनी चाहिए.
-एजेंसी