सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यूपी में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड UPPCL ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं। बिजली विभाग में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1033 पदों पर भर्तियां की जाएगी, इनमें से 103 पद ईडब्ल्यूएस, 278 ओबीसी, 216 एससी और 20 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से शुरू होगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org पर जाकर 12 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी से जुड़ी हर जानकारी नीचे दी गई है।
वैकेंसी डिटेल: योग्यता और उम्र सीमा तथा पद का नाम
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट
अनारक्षित – 416 पद
ईडब्ल्यूएस – 103 पद
ओबीसी – 278
एससी – 216
एसटी – 20
कुल पदों की संख्या- 1033 पद
योग्यता
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि हिन्दी टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
सैलरी
वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार वेतनमान 27200-86100 रुपये होगा, साथ ही चयनित उम्मीदवार को अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के जरिए होगा। लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) मोड में होगी जिसमें 2 पार्ट होंगे। पहले पार्ट में NIELIT के CCC लेवल के कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि दूसरे पार्ट में जनरल नॉलेज, रिजनिंग, अंग्रेजी और हिंदी (इंटरमीडिएट लेवल) के 180 अंक के 180 सवाल होंगे और हर सवाल एक अंक का होगा।
लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट देना होगा। टाइपिंग टेस्ट क्रुति देव 010 फॉन्ट या क्रुति देव 016 फॉन्ट पर होगा।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू हो जाएगी। यूपी के एससी, एसटी वर्ग के लोगों के लिए आवेदन फीस 826 रुपये होगी। वहीं, अनारक्षित, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) एंव ईडब्ल्यूएस के आवेदन फीस 1180 रुपये निर्धारित है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.