यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर क‍िया सवा लाख का इनामी मो. गुफरान

Regional

एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये मुठभेड़ आज सुबह तड़के पांच बजे मंझनपुर के समदा चीनी मिल के पास हुई. खबर के मुताबिक जनपद कौशांबी के थाना कोतवाली समदा क्षेत्र में डीएसपी एसटीएफ और HQ टीम के साथ आज सुबह इनामी बदमाश मो गुफरान की मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से हुई फायरिंग में बदमाश को गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रयागराज द्वारा एक लाख और सुल्तानपुर में उस पर 25000 का इनाम घोषित था

मृतक बदमाश की पहचान कुख्यात अपराधी गुफरान के तौर पर हुई है. गुफरान थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला था. उस पर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास के 7 अभियोग में मुकदमे दर्ज थे. कई जनपदों को पुलिस का उसकी तलाश थी. जानकारी के मुताबिक मोहम्मद गुफरान पर एडीजी जोन प्रयागराज द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था जबकि जनपद सुल्तानपुर में उस पर 25000 का इनाम घोषित था.

मो. गुफरान पर जनपद प्रतापगढ़ आदि जनपदों में हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसी गम्भीर घटनाओं के 13 से भी अधिक अभियोग पंजीकृत हैं.  पुलिस को आरोपी के पास से  एक कारबाइन 9 एमएम, एक पिस्तौल 32 बोर और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि गुफरान ने इसी साल अप्रैल के महीने में भी प्रतापगढ़ के ज्वैलर को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Compiled: up18 News