बढ़ते कोहरे के कारण यूपी रोडवेज का बड़ा फैसला। रात में बसों का संचालन बंद करने का आदेश। साथ ही, ऑनलाइन आरक्षण सेवा को भी अगले एक माह तक बंद करने का निर्देश दिया गया है।
रोडवेज विभाग ने साथ ही आदेश दिया है कि इस निर्देश को लागू करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक//सेवा प्रबंधक/ सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बस स्टेशनों पर रात 8 बजे से 12 बजे तक कैंप करेंगे। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आगरा में भी हुए आदेश
महानगर से परिवहन निगम की सभी रोडवेज बसें रात आठ बजे के बाद संचालित नहीं होंगी। यह नियम सभी रूटों पर चलने वाली बसों पर लागू होगा। यह व्यवस्था 15 जनवरी तक लागू रहेगी। कोहरे के कारण परिवहन विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
परिवहन निगम द्वारा कोहरे के कारण रात्रिकालीन बस सेवा का संचालन मंगलवार से बंद कर दिया है। कोहरे में होने वाले हादसे की आशंका को ध्यान में रखते हुए निगम के प्रबंध निदेशक ने यह निर्णय लिया है।
आईएसबीटी से हरिद्वार, देहरादून, लखनऊ, सोनौली के लिए संचालित रात्रिकालीन बस सेवा पूरी तरह बंद रहेगी।
निर्देशों के अनुसार, आईएसबीटी पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही 15 जनवरी तक एसी और साधारण बसों की ऑनलाइन बुकिंग सेवा भी बंद रहेगी। आईएसबीटी और टोल पर एआरएम स्तर के अधिकारियों की रात्रि में ड्यूटी रहेगी। एमडी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधीनस्थों को ये दिशा-निर्देश दिए।
Compiled: up18 News