यूपी: पान मसाला उद्योग को अब देनी होगी मशीनों की जानकारी, अधिसूचना जारी

Business

पान मसाले के कारोबार में टैक्स चोरी के मामले

प्रदेश में ऑनलाइन कारोबार के अलावा सबसे ज्यादा टैक्स चोरी के मामले पान मसाला बनाने वाली कंपनियों के आते हैं। कुछ कंपनियां राज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके लंबे समय से टैक्स चोरी कर रही हैं। एक वर्ष में पान मसाला बनाने वाली कंपनियों द्वारा की गई टैक्स चोरी के मामलों की पड़ताल के बाद विभाग ने इन्हें रडार पर लेने के लिए यह फार्मूला निकाला है।

काउंसिल की बैठक में मिली हरी झंडी

जुलाई में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस संदर्भ में प्रस्ताव पेश किया गया था। वहां से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद इस व्यवस्था को लागू किए जाने का खाका राज्य कर विभाग ने तैयार कर लिया है।

21 सितंबर को जारी हुई अधिसूचना

इस संदर्भ में 21 सितंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार अब विभिन्न प्रकार के तंबाकू उत्पाद तैयार करने वाली फैक्ट्रियों को पैकिंग करने वाली मशीनों की जानकारी देनी होगी। पान मसाला, तंबाकू उत्पाद, हुक्का तंबाकू, पाइप वाला तंबाकू, चबाने वाला तंबाकू, खैनी, चूना, सुंघनी के उत्पादन की जानकारी पोर्टल पर देनी होगी।

Compiled: up18 News