लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investor Summit) में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज ऐलान किया कि इसीवर्ष के अंत तक पूरे प्रदेश में 5जी सर्विस मिलने लगेगी। इसके लिए पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है।
यूपी में 75 हजार करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया। मुकेश अंबानी ने कहा कि यूपी में 2023 के अंत तक सभी जिलों को 5G सर्विस मिलने लगेगी।
गौरतलब है कि इस समिट ने 30 से अधिक देशों के उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। 3 दिवसीय इस समिट से यूपी में 27 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर समेत 30 देशों के उद्यमी शामिल हो रहे हैं। बता दें कि इस समिट की सफलता के लिए योगी सरकार ने कई देशों के औद्योगिक विकास मंत्रियों को आमंत्रित किया था। इनमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा एवं अर्जेंटीना शामिल हैं।
– एजेंसी